Sangeeta

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -22-Feb-2022 बंद हृदय का दरवाजा

#Dainikpratiyogita hetu.

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आवाज नहीं आती है, धड़कन बढ़ती जाती है,
बिन बोले कुछ भी कहता है,मन की आंखों में रहता है,

एक स्वप्न सुहाना बिन बोले, ले धीरे धीरे हिचकोले,
जब याद किसी की आती है, एक हलचल सी हो जाती है,

ना होगा कभी दिल का साजा,करता आया एक तकाजा
मन का दरवाजा खोल दो,अमृत सागर में घोल दो,

एक प्रेम दीवानी नदी कहे, मिलकर सागर में बहे,
एक नई उमंग एक नई तरंग, सागर की लहरों के संग

वो मधुर प्रेम में घुल जाती, लहरों के जैसी खिल जाती,
प्रेम मधुर सी धारा है , प्रेम से ही उजियारा है,

सागर सरिता का ये संगम, एक संदेश सुनाता है
जीवन की कड़वाहट में, प्रेम का रस घुल जाता है,

कुछ आहट शोर मचाती हैं, कुछ चुपके से कह जाती हैं,
बंद ह्रदय के दरवाजे में ,एक प्रेम की आस जगाती हैं,
संगीता वर्मा ✍️✍️........


   26
16 Comments

Arman

02-Mar-2022 05:43 PM

Nice

Reply

Marium

01-Mar-2022 05:04 PM

बहुत खूब

Reply

Seema Priyadarshini sahay

23-Feb-2022 08:38 PM

वाह, बहुत खूबसूरत

Reply